Entertainment

कोविड के हालात से परेशान हुए धर्मेंद्रए गाना गुनगुनाते हुए कहा. कोरोना से डर के नहीं गा रहा

मुंबईए 27 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत) । कोरोना काल में हम सभी अपने.अपने घरों में कैद हैं। यही वक्तथ की मांग भी है। बॉलिवुड के दिग्गएज ऐक्टवर भी बीते करीब एक साल से अध‍िक समय से अपने फार्महाउस पर हैं। वह परिवार से दूर हैं। हालांकिए जिंदगी को लेकर पॉजिटिविटी का उनका जज्बा देखने लायक है। धर्मेंद्र ने बुधवार शाम को इंस्टा ग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया हैए जिसमें वह गीत गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शटन में लिखा हैए श्कोरोनावायरस से डर के नहीं गा रहाण्ण्ण् हालात तो ऐसे ही हैंण्ण्ण्ण्श्

धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया हैए उसमें वह हाई विंग चेयर पर बैठे हुए हैं। बैकग्राउंड में दिलीप कुमार की फिल्म‍ श्आरजूश् का गाना बज रहा है। धर्मेंद्र खुद भी गीत गुनगुना रहे हैंए श्ऐ दिल में मुझे ऐसी जगह ले चलण्ण्ण्श् बता दें कि साल 1950 में रिलीज श्आरजूश् फिल्मग के इस गाने को तलत अजीज ने गाया है। दिलीप कुमार के साथ इस फिल्मश् में कामिनी कौशल और शश‍िकला थीं। संगीत अनिल बिस्वा्स ने दिया था और फिल्मक के डायरेक्टहर थे शाहिद लतीफ।

वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शिन में लिखा हैए श्कोरोनावायरस से डर के नहीं गा रहाण्ण्ण् हालात तो ऐसे ही हैंण्ण्ण् तलत की मीठी आवाज में दिलीप साहब पर श्आरजूश् में फिल्मााया गया ये मेरा फेवरिट गाना है।श् धरम पाजी के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 68 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका हैए जबकि फैन्सा वीडियो पर प्या र बरसा रहे हैं।

धर्मेंद्र अक्सार इंस्टाजग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्से के साथ हालचाल लेते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही ऐक्ट‍र ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से वैक्सी न लगवाने की अपील की थी। यही नहींए उन्होंयने यह भी कहा कि मेरे सारे फैन्सन अब मेरी फैमिली की तरह हैं। सोमवार को भी धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर फार्महाउस पर अपने सरसों की फसल का वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखाए श्दोस्तोंयए मेहनतकशी है मेरी येण्ण्ण् पथरीली धरती पे खेतीण्ण्ण् हथेली पर सरसों जमानाण्ण्ण् कमाल येण्ण्ण् लड़कपन में ही आ गया था।श्

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker