Business
अशोक बिल्डकॉन को मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018 करोड़ रुपये का ठेका मिला

नई दिल्ली, 28 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी अशोक बिल्डकॉन ने शुक्रवार को कहा कि उसे मालदीव के फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से 1,018.36 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत 2,000 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे मालदीव सरकार के स्वामित्व वाले फही धीरिउल्हुन कॉरपोरेशन से स्वीकृति पत्र मिला है, जिसके तहत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर 2,000 आवासीय इकाइयों को तैयार करना है। कंपनी ने कहा कि इस परियोजना की कुल राशि लगभग 1,018.36 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।