Cricket
सीपी महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट लगातार दूसरे साल रद्द

वैंकुवर, 03 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोविडकृ19 महामारी के कारण साजो सामान संबंधी चुनौतियों और यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए एलपीजीए टूर सीपी महिला ओपन गोल्फ प्रतियोगिता को दूसरे साल भी रद्द कर दिया गया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 अगस्त के बीच वैंकुवर के शॉगनेसी गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होना था।
गोल्फ कनाडा और कनाडियन पैसेफिक ने कहा कि 2023 में भी शॉगनेसी ही इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जबकि सीपी ने अपने प्रायोजन को 2024 तक बढ़ा दिया है।
कोविडकृ19 के कारण 2020 में भी इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था जबकि 2022 में इसकी मेजबानी ओटावा हंट एवं गोल्फ क्लब करेगा।
इससे पहले गोल्फ कनाडा ने पीजीए टूर के आरबीसी कनाडियन ओपन को रद्द कर दिया था जिसका आयोजन 10 से 13 जून के बीच टोरंटो में होना था।