
श्रीनगर, 04 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादियों ने शुक्रवार को गोलीबारी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ का काफिला बडगाम के चदूरा से श्रीनगर जा रहा था। तभी क्रल्पोरा में आतंकवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। घटना पर विस्तृत जानकारी अभी मिलना बाकी है।