सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का फूटा गुस्साए बोलीं. भाई के नाम का गलत फायदा उठा रहे लोग

मुंबईए 04 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह ने हाल में कुछ ट्वीट शेयर किए हैं और इस बात पर नाराजगी जताई है कि कुछ लोग सुशांत के नाम का गलत फायदा उठा रहे हैं। मीतू सिंह ने इसे श्अमानवीयश् कहा है और लिखा है कि उनके परिवार ने किसी भी व्यक्ति को सुशांत के नाम पर डोनेशन इकट्ठा करने की इजाजत नहीं दी है। मीतू सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखाए श्दुर्भाग्य से हमारी जानकारी में आया है कि कुछ लोग इस परिस्थिति में फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं जो बेहद अमानवीय काम है। इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए।श् मीतू ने आगे लिखाए श्हम यह बात सभी की जानकारी में लाना चाहते हैं कि परिवार ने किसी को भी सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर डोनेशन इकट्ठा करने का अधिकार नहीं दिया है और किसी को सुशांत से संबंधित कुछ भी किए जाने की इजाजत नहीं है चाहे वह फिल्म होए किताब हो या कोई बिजनस।श्
अपने आखिरी ट्वीट में मीतू सिंह ने लिखाए श्हमारा परिवार इस भयानक त्रासदी से फायदा नहीं कमाना चाहता है और हम किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं देंगे।श् इस बीच बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी ने हाल में सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुशांत के घर में काम करने वाले नीरज और केशव से पूछताछ हुई थी। एनसीबी ने मामले में सुशांत के सिक्यॉरिटी गार्ड से भी पूछताछ की है।