‘द लंच बॉक्स’ की कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का निधन, बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने जताया शोक

मुंबई, 08 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड की मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। ‘द लंचबॉक्स’ जैसी मशहूर फिल्मों में कास्टिंग कर चुकीं सहर की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही सहर का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। सहर के निधन पर बॉलिवुड के बड़े सितारों और डायरेक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।
सहर के निधन पर राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, अनुराग कश्यप, शिबानी दांडेकर, रोहित सर्राफ, मिलाली पालकर, निमरत कौर, हर्षवर्धन कपूर, सान्या मल्होत्रा, नोरा फतेही, मसाबा गुप्ता, मानवी गागरू और मुकेश छाबड़ा जैसे बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।
सहर में अपने करियर में ‘द बेस्ट एग्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल’, ‘मिलियन डॉलर आर्म’, ‘शकुंतला देवी’, ‘दुर्गामतीः द मिथ’, ‘मॉनसून शूटआउट’ और ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों सहित कई वेब सीरीज में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था।