
जयपुर, 10 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने उदयपुर से पूर्व सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री दीनबंधु वर्मा के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए श्री वर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति देने एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा अन्य कई नेताओं ने भी श्री वर्मा के निधन पर दुख प्रकट किया।श्री वर्मा का कोरोना की चपेट में आने से बुधवार को निधन हो गया था। वह पिछले 15 दिन से जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।