Business
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़ा

मुंबई, 10 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त के साथ 72.94 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों के इंतजार में सतर्क रुख अपनाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 72.96 पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त दर्ज करते हुए 72.94 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है। सुबह के कारोबार के दौरान एक वक्त रुपया 72.98 के स्तर तक भी चला गया था। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.97 पर बंद हुआ था।