
नई दिल्ली, 11 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। मुलाकात उप-राष्ट्रपति निवास में हुई। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी है। ज्ञातव्य है कि अप्रैल में सुनील अरोड़ा के अवकाश ग्रण के बाद सुशील चंद्रा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाला है। समझा जाता है कि उप राष्ट्रपति से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी।