टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के बर्थडे को बनाया खास

मुंबई, 14 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी 13 जून यानी रविवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके तमाम फैंस सहित बी-टाउन सिलेब्स ने उन्हें बर्थडे विश किया है। अब दिशा पाटनी के कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की तरफ देख कर मुस्कुरा रहे हैं। ऐक्टर ने इसके साथ लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे विलन दिशा पाटनी।’
इससे पहले टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए दिशा पाटनी को बर्थडे विश किया था। आयशा श्रॉफ अपनी पोस्ट में लिखा,’हैप्पी बर्थडे दिशू। हर कोई आपके ग्लैमरस अवतार को देखता है, लेकिन मुझे आपका यह पक्ष ज्यादा अच्छा लगता है।’ टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा पाटनी को जन्मदिन शुभकामनाएं दी हैं।
साल 2016 में फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली दिशा पाटनी ने अब तक कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेस से इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है। दिशा पाटनी अब फिल्म ‘एक विलन’ रिटर्न में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया भी हैं।