अधिवक्ताओं ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

नई दिल्ली, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत गुरूवार को साकेत बार एसोसिएशन की ओर से सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इतनी बड़ी तादाद में अधिवक्ताओं का एक साथ पार्टी से जुड़ना, प्रोफेशनल्स का संगठन के प्रति बढ़ते रूझान को इंगित करता है। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी से लेकर डाक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट और अधिवक्तओं का पार्टी से जुड़ना इस बात का शुभ संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्राफेशनल्स का रूझान बढ़ रहा है। एक ओर जहां युवाओं की भागीदारी सदस्यता अभियान की ओर बढ़ रही है वहीं पर फस्र्ट टाइम वोटर को पार्टी से जोड़ने की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष राजपाल तंवर, सचिव जे.पी. शर्मा सहित बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद थे।