
अशोक
-: ऐजेंसी सक्षम भारत :-
नई दिल्लीः 15 जून। सुल्तानपुरी इलाके में एक युवती से दिनदहाड़े मोबाइल छीन रही महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देखते ही देखते वारदात की यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर झपटमार महिला रतन ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि कृष्ण विहार निवासी ज्योति रविवार को पैदल किसी काम से जा रही थीं। ज्योति पास के मोहल्ले में पहुंची थीं कि तभी पीछे से एक महिला उन पर टूट पड़ी। महिला पीड़िता से मोबाइल छीनने लगी। ज्योति ने महिला झपटमार का डटकर मुकाबला किया। लेकिनए महिला ने ईंट उठाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद ज्योति से मोबाइल छीनकर पैदल ही बड़े आराम से महिला मौके से फरार हो गई। यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने और पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर एसएचओ सुल्तानपुरी के नेतृत्व में महिला झपटमार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे महिला की तलाश शुरू की और सोमवार को मंगोलपुरी इलाके से उसे मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय रतन ज्योति के तौर पर हुई।