यूरो कप: स्विटजरलैंड को हराकर नॉकआउट में पहुंचा इटली

रोम, 17 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मैनुअल लोकाटेली के दो गोलों की बदौलत इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो कप 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बना ली है।
इस जीत के साथ ही इटली पहली टीम है जिसने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बनाई है। इटली अब वेल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्रुप ए में शीर्ष में रहने के लिए लड़ेगा। वेल्स ने इससे पहले तुर्की को 2-0 से हराया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैनुअल ने पहले 26वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई जिसकी बदौलत इटली ने पहला हॉफ खत्म होने तक इस बढ़त को बरकरार रखा।
इसके बाद दूसरे हॉफ में मैनुअल ने 52वें मिनट में एक और गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में इटली की ओर से किरो इमोबिल ने 89वें मिनट में गोल कर मैच एकतरफा बना दिया।
निर्धारित समय तक स्विटजरलैंड बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका जिसके कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।