Cricket
कोपा अमेरिका: सुआरेज के गोल से उरूग्वे ने चिली को ड्रॉ पर रोका

कुइएबा (ब्राजील), 22 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लुईस सुआरेज ने उरूग्वे के लिये गोलों का सूखा खत्म करते हुए कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप में चिली को 1.1 से ड्रॉ पर रोका। सुआरेज ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल किया। उरूग्वे का इस टूर्नामेंट में यह पहला अंक है। इस नतीजे के बाद चिली ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में पहुंच गया जबकि उरूग्वे केी उम्मीदें भी खत्म नहीं हुई हैं। चिली के लिये एडुआर्डो वर्गास ने 26वें मिनट में पहला गोल किया। अर्जेंटीना सात अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर चिली के पांच अंक हैं। पराग्वे के तीन, उरूग्वे के एक अंक हैं जबकि बोलिविया ने खाता नहीं खोला है।