
लखनऊ, 28 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उप्र के अपने पांच दिवसीय यात्रा के दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। वे विशेष ट्रेन प्रेसीडेंशियल महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन से चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर उतरे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के आने पर स्टेशन से लेकर राजभवन तक सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था रही। स्वागत के दौरान राष्ट्रपति ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला चारबाग, हजरतगंज से होते हुए राजभवन पहुंचा। उनके काफिले संग राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फ्लीट भी मौजूद रही। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। स्टेशन में राष्ट्रपति के स्वागत के दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, कानून मंत्री बृजेश पाठक, औद्योगिक मंत्री सतीश महाना, अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा, महापौर संयुक्ता भाटिया समेत कई अन्य मंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस राजधानी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चैबंद रहा। चारबाग स्टेशन से लेकर राजभवन तक सड़क पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहे। ऊंची-ऊंची इमारतों में तैनात एटीएस कमांडों दूरबीन से नजर रखे हुए थे। साथ ही सेना की खुफिया इकाई भी तैनात रही है। राज्यपाल पहली बार आयीं स्टेशन राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल बनने के बाद आनंदी बेन पटेल पहली बार चारबाग स्टेशन पहुंची थी।