
भोपाल, 30 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित शौर्य स्मारक अब रविवार के दिन भी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। यह स्मारक कोरोना संक्रमण के चलते उठाए गए कदमों के कारण रविवार को बंद रहता था। स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा शौर्य स्मारक का संचालन किया जाता है। संचालनालय की ओर से दी गई जानकारी मंे बताया गया है कि आम लोगों के लिए रविवार के दिन भी शौर्य स्मारक खुला रहेगा। पहले की तरह बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए शासन के निर्णय अनुसार अब रविवार का लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है, इसलिये संस्कृति विभाग ने यह निर्णय लिया है। अनलॉक की प्रक्रिया के तहत शासन के दिशानिदेशरें का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा। शौर्य स्मारक में सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ आगन्तुकों की थर्मल स्क्रीनिंग सेनेटाईजेशन और आगन्तुक रजिस्टर में एंट्री का प्रावधान किया गया है। दर्शकों को निर्धारित संख्या में बारी-बारी से प्रवेश की अनुमति होगी। स्मारक परिसर में पूर्व की तरह खाद्य पदार्थों एवं मादक पदार्थों को प्रतिबांधित किया गया है। मास्क लगाना अनिवार्य है, किसी भी वस्तु को छूना एवं अधिक समय रुकना तथा फोटोग्राफी वर्जित है।