‘भूत पुलिस’ से सामने आया सैफ अली खान का पहला लुक, मजेदार या खतरनाक?

मुंबई, 05 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।
सैफ काले कपड़ों में गले में माला पहने और आंखों में काजल लगाए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक अजीबोगरीब छड़ी ले रखी है जिसमें कुछ चमकती हुई मालाएं नजर आ रही हैं।
लुक जारी होने के बाद से सैफ अली खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म में वह विभूति नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। सैफ की पत्नी और ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी ‘भूत पुलिस’ से ऐक्टर का लुक शेयर किया है।
करीना ने लिखा, ‘पैरानॉर्मल से डरें नहीं बल्कि विभूति के साथ ‘सैफ’ महसूस करें। डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी जल्द आ रही है भूत पुलिस।’ बता दें, सैफ के अलावा फिल्म में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।