अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुंबई, 07 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अमिताभ बच्चन ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका बुधवार तड़के यहां एक अस्पताल में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बच्चन ने ट्विटर पर उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखाः एक संस्थान खत्म हो गया है. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआ और परिवार को शक्ति इस नुकसान को सहन करें. गहरा दुख हुआ.। उन्होंने कहा, एक युग का अंत हो गया है.. ये फिर कभी नहीं होगा। 1982 की फिल्म शक्ति में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन ने सह-अभिनय किया था। दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह उम्र संबंधी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली। वह 98 वर्ष के थे, और हिंदुजा अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई, जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ के लिए भर्ती कराया गया था। अभिनेता के करीबी सहयोगी और पारिवारिक मित्र ने बताया, आज सुबह सायरा जी और परिवार के अन्य सदस्यों और डॉक्टरों की मौजूदगी में उनका शांतिपूर्वक निधन हो गया।