Business
मर्सिडीज बेंज की खुदरा बिक्री पहली छमाही में 65 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, 08 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को कहा कि भारत में उसकी खुदरा बिक्री वर्ष 2021 की पहली छमाही के दौरान 65 प्रतिशत बढ़कर 4,857 इकाई हो गई।
कंपनी ने बताया कि 2020 की पहली छमाही में उसने 2,948 इकाइयां बेची थीं।
मर्सिडीज बेंज ने कहा कि 2020 और 2021 की पहली छमाही के दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों के कारण बिक्री प्रभावित हुई।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने एक बयान में कहा कि 2021 की पहली छमाही के दौरान बिक्री में बढ़ोतरी बाजार की भावनाओं के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि नई गाड़ियों की पेशकश से बिक्री बढ़ी।