खिताब के करीब पहुंचने के लिए कदम बढ़ाएंगी सिंधु, यामागुची की मिलेगी चुनौती

तोक्यो, 30 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पीवी सिंधु तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के एकतरफा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। सिंधु मिया को 21-15, 21-13 से हराया। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबाल जापान की अकाने यामागुची के साथ होगा। यह मैच मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में खेला जाएगा। सिंधु ने पहले दोनों मैच आसानी से जीते लेकिन ओलिंपिक में उनका असली मुकाबला अब शुरू होने वाला है। यामागुची दुनिया की नबंर वन खिलाड़ी रही हैं और फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ी के लिए यामागुची हमेशा से ही कड़ी चुनौती रही हैं। यामागुची और सिंधु के बीच कई यादगार मुकाबले हुए हैं। इसमें इस साल ऑल इंग्लैंड का मैच भी शामिल है जिसमें सिंधु ने तीन गेम में जीत हासिल की थी। यामागुची रियो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचीं थी और इस बार उनकी कोशिश पोडियम तक पहुंचने की होगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच 18 मैच हुए हैं जिसमें से सिंधु ने 11 में जीत हासिल की है। इस मैच को जीतने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।