भोजपुरी फिल्म नाम बदनाम के कलाकारों को किया सम्मानित

रांची, 19 अगस्त (सक्षम भारत)। भोजपुरी युवा विकास मंच और पीपल ट्री संस्था ने सोमवार को भोजपुरी फिल्म नाम बदनाम के कलाकारों को सम्मानित किया. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के तमाम क्षेत्रों में होगी.
इस मौके पर विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार की फिल्म नीति की सराहनीय पहल के बाद झारखंड में बन रही फिल्मों को राज्य सरकार काफी प्रोत्साहित कर रही है. शीघ्र ही बनने वाली भोजपुरी फिल्म नाम बदनाम के कलाकारों ने कहा कि झारखंड की हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक है. यहां का मौसम और हसीन वादियों को देखकर बार-बार आने का दिल करता है. उन्हें यहां अपना घर जैसा महसूस होता है.
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष आशुतोष व राजीव रंजन ने फिल्म निर्माता सबया गोयल, लेखक सह निर्देशक विष्णु शंकर बेलू, अभिनेता गौरव झा, देव सिंह, अभिनेत्री काजल राघवानी, देवेंद्र तिवारी, कलाकार आनन्द मोहन, शीतल सिन्हा, शिखा स्वरूप, सुनीता शर्मा, फाइट मास्टर हीरा लाल यादव आदि कलाकारों को झारखंड आने पर संस्था पीपल ट्री की निर्मित पारंपरिक हस्तकला की वस्तुओं को देकर सम्मानित किया गया. इस फिल्म की शूटिंग रांची, पतरातू के अलावा झारखंड के अन्य हिस्सों में होगी. इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, विशाल सिंह, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, धर्म कुमार आदि उपस्थित थे.