
नई दिल्ली, 04 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओलंपिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।
लवलीना को तोक्यो ओलंपिक के महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी। आपने देश को गौरवान्वित किया है।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी लवलीना को बधाई दी।