Entertainment

करीना और सैफ के दूसरे बेटे को लेकर मचा ट्विटर पर बवाल, खूब बना रहे लोग इस नाम का मजाक

मुंबई, 10 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चे के ना म की वजह से एक बार फिर से फैन्स के निशाने पर हैं। पहले बेटे का नाम तैमूर रखने पर ट्रोल हो चुके ये स्टार कपल अब अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर चर्चा में हैं। दूसरे बेटे के जन्म के काफी समय बाद करीना कपूर ने अब सोमवार को लाइव चैट पर बताया कि उसका नाम उन्होंने जहांगीर अली खान रखा है। तैमूर के नाम पर दोनों ऐक्टर्स का नाक-दम करने वाले ये फैन्स और जहांगीर सुनकर भी खूब भड़क रहे हैं। ट्विटर पर करीना और सैफ के इस फैसले को लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं।

दरअस अपनी नई बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ के प्रमोशन को लेकर करीना ने करण जौहर के साथ लाइव चैट किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई राज खोले। लोगों की भौंहें तब चढ़नी शुरू हुई जब करीना ने अपने दूसरे बेटे के नाम का खुलासा किया।

अब तक चर्चा थी कि करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है, लेकिन जैसे ही उसके असली नाम जहांगीर का पता चला सोशल मीडिया पर ट्वीट की भरमार लग गई है। इसी के साथ करीना और सैफ के इस फैसले की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ट्रोल्स करीना को मुगल वंश फिर से बनाने की वजह मान रहे हैं। एक यूजर ने करीना और सैफ को ट्रोल करते हुए लिखा है कि वे मुगल शासकों की टीम बनाना चाहते हैं, पहले तैमूर और अब जहांगीर, अगला कौन होगा? कुछ ट्रोल्स ने तस्वीरें शेयर कर करीना और सैफ को अपने बच्चों के लिए खिलौने खरीदने की भी सलाह दी। लोग यही लिख रहे हैं, ‘पहला बेटा तैमूर (जिसने लाखों हिन्दुओं को मारा) दूसरा बेटा, जहांगीर (जिसने गुरु अर्जुन का वध करवाया) अब अगले का नाम क्या होगा?’

एक यूजर ने लिखा- करीना के बेटे का नाम कलाम, इरफान, जाकिर, हो सकता था, लेकिन तैमूर और जहांगीर ही क्यों? ये हिंदू और सिखों को नीचा दिखाने की साजिश है। लगता है जैसे करीना सैफ मुगलों की आईपीएल टीम लॉन्च करना चाहते हैं। याद दिला दें कि करीना और सैफ ने जब अपने पहले बच्चे के नाम (तैमूर) की जानकारी दी थी, तब भी कुछ ऐसा ही बवाल मचा हुआ था। ठीक ऐसे ही ट्विटर पर लोगों ने तैमूर नाम रखने की वजह से लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। इस नाम को कपूर फैमिली के पुरखों से जोड़ते हुए लोगों ने यहां तक लिखा कि पृथ्वीराज कपूर से तैमूर अली… यह परिवार की गिरावट को बताता है और अब पुरखों की आत्मा रो रही होगी।

हालांकि, उस वक्त ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर सामने आए थे और उन्होंने करीना -सैफ का बचाव करते हुए कहा था, ‘कोई मां-बाप अपने बच्चे का नाम क्या रखना चाहता है, इसे लेकर लोग क्यों परेशान हैं? अपना काम करिए, इससे आपको क्या मतलब। मां-बाप की मर्जी।’ ऋषि ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा था, ‘ऐलिगजैंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे। ये दुनिया भर में बेहद प्रचलित नाम हैं। अपना काम करो न तुम। तुमको क्या तकलीफ है? वैसे, मुगल सम्राट के नाम से हटकर उर्दू में जहांगीर नाम का मतलब ‘विश्व विजेता’ है। तैमूर के नाम पर मचे बवाल के बाद करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि लोग उनके बेटे के नाम को इतना पर्सनली क्यों ले रहे हैं। साथ ही कहा था कि इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। करीना ने बताया था कि बेटे का नाम का अरेबिक मतलब आयरन (लोहा) होता है। यह नाम सैफ और उनको पसंद आया बस इसीलिए रख दिया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker