Entertainment
जेह की तस्वीर संग सारा ने सैफ अली खान को किया बर्थडे विश, अब्बा को बताया सबसे बड़ा सपॉर्ट सिस्टम

मुंबई, 16 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान को बेटी और ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने बर्थडे विश किया है। सारा, सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। इसके साथ ही सारा ने खास तस्वीरें शेयर की हैं। पहली पिक्चर में सारा अपने पिता सैफ, करीना कपूर खान और जेह के साथ दिख रही हैं। सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में सैफ और सारा गुब्बारे और केक के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन दिया, ‘हैपी बर्थडे अब्बा। मेरा सुपरहीरो बनने के लिए थैंक्यू, मेरे स्मार्ट फ्रेंड, सबसे अच्छे बातूनी, सबसे कूल ट्रैवल दोस्त और सबसे बड़े सपॉर्ट सिस्टम। लव यू।’ इसके साथ ऐक्ट्रेस ने दिल वाले कई इमोजी बनाए।