नई दिल्ली, 20 अगस्त (सक्षम भारत)। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि भारत में गैलेक्सी नोट 10 और 10 प्लस को उतारे जाने के बाद वह महंगे (30,000 रुपये से ऊपर के) स्मार्टफोन की श्रेणी में मूल्य के आधार पर 65 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने को लेकर आश्वस्त है। कंपनी ने जीएफके के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2019 की पहली छमाही में उसकी बाजार हिस्सेदारी 63 प्रतिशत पर रही। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मोबाइल कारोबार के विपणन विभाग के प्रमुख रणजीवजीत सिंह ने कहा, श्श्2018 में महंगे स्मार्टफोन की श्रेणी में मूल्य के आधार पर हमारी बाजार हिस्सेदारी 52 प्रतिशत पर थी, जो बढ़कर पहली छमाही में 63 प्रतिशत हो गयी है।श्श् उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक 65 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी प्राप्त करने को लेकर आश्वस्त है। कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 69,999 रुपये तय की है। गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत 79,999 रुपये से शुरू हो रही है।
Related Articles
Play Free Mobile Harbors And you will Casino games On line
October 6, 2023
Check Also
Close
-
देश में घट रहे कोरोना मामले, बढ़ रही रिकवरी दरMay 24, 2021