Cricket
अदिति ब्रिटिश ओपन में संयुक्त 22वें स्थान पर

कार्नोस्टी, 20 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने महिला ब्रिटिश ओपन में एक अंडर 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 22वां स्थान हासिल कर लिया। तोक्यो ओलंपिक में चैथे स्थान पर रही अदिति ने चार बर्डी लगाये और तीन बोगी किये। उन्होंने 10वें से 14वें होल के बीच बर्डी लगाये। अदिति दुनिया की नंबर एक और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नैली कोरडा, कोरिया की सेइ यंग किम और स्वीडन की मेडेलीन सैगस्ट्रोम से चार शॉट पीछे है। तीनों ने पहले दौर में पांच अंडर 67 स्कोर किया। यूरोपीय लेडीज टूर पर तीन बार की विजेता अदिति ने पैनम्यूर गोल्फ क्लब पर आखिरी क्वालीफाइंग के जरिये 19वें मेजर टूर्नामेंट में जगह बनाई है।