
नई दिल्ली, 24 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चूड़ी विक्रेता की पिटाई के मामले को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ‘सांप्रदयिक विवाद भड़काने और ध्रुवीकरण’ के लिए यह भूमिका तैयार की जा रही है।
विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग हिंदू संस्कृति का अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ये घटनाएं राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सांप्रदायिक टकराव भड़काने और ध्रुवीकरण के लिए भूमिका रचने का प्रयास है। पहले गाजियाबाद, कानपुर और अब इंदौर। ये कौन लोग हैं, जिनका यह फैसला करने का हौसला बढ़ा हुआ है कि क्या सही है और क्या गलत है।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर राज्य (मप्र) के गृह मंत्री भीड़ द्वारा हिंसा को उचित ठहराएंगे तो फिर वह गृह मंत्री की कुर्सी पर क्यों बने हुए हैं?’’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ गरीब चूड़ी वाले को पीटा भी जाएगा और उसे ही जेल भेजा जाएगा। हिंसा फैलाकर महान हिंदू संस्कृति का अपमान कर रहे हैं ये गुंडे। शर्म करो, क्या ये कानून का शासन है?’’