National
राजनेता की हत्या के मामले में 46 बंदूके बरामद
बर्लिन, 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की पार्टी के एक क्षेत्रीय अधिकारी की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों के पास से 46 बंदूकें बरामद की गई हैं। जर्मनी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बुधवार को खबर की पुष्टि करते हुए एक दैनिक समाचार पत्र को बताया कि हथियारों की जांच अब भी जारी है। मध्य जर्मनी के शहर कसेल के क्षेत्रीय प्रशासन का नेतृत्व करने वाले वॉल्टर लुईबेक की दो जून को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।