
-सिख गुरु को समर्पित विशेष सत्र, दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 03 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यह विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र की शुरुआत दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। हालांकि आज के सत्र का मकसद सिर्फ और सिर्फ धार्मिक था, परंतु सत्ताधारी कांग्रेस ने किसी आशंका के मद्देनजर अपने सभी विधायकों को उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी किया था। इसलिए लगभग सभी विधायक, जिसमें पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे, आज के सत्र में शामिल रहे। आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात की थी इसलिए आम आदमी पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था। क्योंकि यह विशेष सत्र था इसलिए विधानसभा की तरफ से कोई सिटिंग प्रोटोकॉल नहीं जारी किया गया था। सिर्फ मंत्रियों को छोड़ अन्य सदस्य कहीं भी बैठ सकते थे। जो पहले आया, मंत्रियों के पीछे वाली सीटों पर बैठ गया। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को पीछे की बेंच पर ही जगह मिली। सत्र की शुरुआत में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई, जिनमें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आर.एल. भाटिया, पंजाब के पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह अबुल खुराना, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह, पूर्व मंत्री सुरजीत कौर कॉलकट, पूर्व मंत्री चैधरी राधाकृष्ण, पूर्व राज्य मंत्री इंद्रजीत सिंह जीरा, पूर्व संसदीय सचिव जगदीश साहनी, पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह मराड़, जगराज सिंह गिल, सिपाही प्रभजीत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी काला सिंह, गुरदेव सिंह, रंजीत सिंह, सुलखन सिंह, एथलीट मिल्खा सिंह, अथिलीट मान कौर, पूर्व अधिकारी वाई एस रतड़ा, पूर्व डी जी पी मुहम्मद इजहार आलम, रशपाल मल्होत्रा, श्रीमती महेंद्र कौर, पूर्व एस जीपीसी सदस्य कुलदीप सिंह धौस भी शामिल थे। मंत्री राणा सोढ़ी के आग्रह पर दो अन्य खिलाड़ियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।