Crime

राज्यपाल 30 को राजभवन में प्राध्यापक राजा सिंह झींजर को गोल्ड मैडल से करेंगे सम्मानित

कैथल 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)।

-रैडक्रॉस के क्षेत्र में भी जिले को मिलेंगे 8 राज्य पुरस्कार

अध्यापक समाज का आईना होता है जो शिष्यों में बड़ी सहजता एवं कुशलता से एक नई प्रतिभा और व्यक्तित्व का निर्माण करता है, जिससे एक संगठित एवं विकसित समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीडल के इतिहास प्राध्यापक राजा सिंह झींजर को राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक पुरस्कार के लिए चयन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक राजा सिंह झींजर की शिक्षण, प्रशिक्षण और सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के विषय में उत्कृष्ट योगदान एवं सेवाएं रही हैं। इसी के चलते 30 अगस्त को हरियाणा के राज्यपाल राजभवन में राज्य सर्वोच्च पुरस्कार स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा विभाग एवं जिले के बड़े हर्ष का विषय है। डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले की एक समाजसेवी संस्था एंटी क्राइम एंटी करप्शन सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नीलम कुमार सिंगला को भी राज्य स्तर पर स्टेट ब्रोंज मेडल अवार्ड दिया जाएगा। इसी प्रकार रैडक्रॉस के क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीडल को वर्ष 2017- 18 व 2018-19 के लिए स्टेट जूनियर रैडक्रॉस हेनरी डू नॉट चैलेंज शील्ड, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका को वर्ष 2017-18 की स्टेट जूनियर रेडक्रॉस टिक्का मनजीत सिंह चैलेंज शील्ड, पीडल स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र वर्मा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवबन की सामाजिक विज्ञान अध्यापिका अंजू शर्मा को वर्ष 2018-19 का स्टेट मेरिट सर्टिफिकेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र हुड्डा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही, रैडक्रॉस सचिव बलवान सिंह ने भी इन उपलब्धियों के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker