Cricket
शुभंकर ने दो अंडर 70 का स्कोर बनाया, संयुक्त 22वें स्थान पर

वेंटवर्थ (ब्रिटेन), 10 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे वह संयुक्त 22वें स्थान पर हैं। शुभंकर पहले नौ होल के बाद दो ओवर पर थे। उन्होंने तीसरे और सातवें होल में बोगी की थी। इसके बाद उन्होंने हालांकि 14वें और 15वें होल में बर्डी और 17वें होल में ईगल जमाकर शानदार वापसी की। रोशनी कम होने के कारण पहले दिन पूरा खेल नहीं हो पाया। किराडेक अपिबार्नराट ने सात बर्डी जमायी और वह अभी बढ़त पर हैं।