Cricket
एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में बर्नली को हराया

लिवरपूल, 14 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एवर्टन ने शानदार वापसी करते हुए सात मिनट के भीतर तीन गोल करके इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में बर्नली को 3.1 से हरा दिया। बेन मी का यह 200वां प्रीमियर लीग मैच था और उन्होंने बर्नली के लिये 53वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद हालांकि सात मिनटके भीतर एवर्टन ने तीन गोल किये। माइकल कीन ने पहला, एंड्रोस टाउनसेंड ने दूसरा और डेमाराइ ग्रे ने तीसरा गोल दागा। अब इस जीत के बाद एवर्टन दस अंक लेकर मैनचेस्टर युनाइटेड, चेलसी और लिवरपूल के साथ चैथे स्थान पर है।