
गांधीनगरए 16 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गुजरात में गुरुवार को नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। नए मंत्री के रुप में प्रदेश के 24 विधायकों ने शपथ ली। इस दौरान प्रदेश के नए सीएम भूपेंद्र पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रहे। नए मंत्रियों में भाजपा नेता उदय सिंह चव्हाणए मोहनलाल देसाईए किरीट राणाए गणेश पटेलए प्रदीप परमार ने भी राज्यपाल के समक्ष एक साथ शपथ ली। नए मंत्रिमंडल में पिछली सरकार के किसी भी मंत्री को जगह नहीं मिली है। मंत्री के रुप में शपथ लेने वालों में राजेंद्र त्रिवेदीए जितेंद्र वघानीए ऋषिकेश पटेलए पूर्णश कुमार मोदीए राघव पटेलए उदय सिंह चव्हाणए मोहनलाल देसाईए किरीट राणाए गणेश पटेलए प्रदीप परमारए हर्ष सांघवीए जगदीश ईश्वरए बृजेश मेरजाए जीतू चौधरीए मनीषा वकीलए मुकेश पटेलए निमिषा बेनए अरविंद रैयाणीए कुबेर ढिंडोरए कीर्ति वाघेला का नाम शामिल है। नए मंत्रिमंडल के शपथ के बाद शाम 4ण्30 बजे नए सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस पहली बैठक में राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कई प्रस्तावों पर फैसला आ सकता है।