National
मेडिकल कॉलेज में दाखिले का वादा कर ठगी करने वाले व्यक्ति की संपत्ति जब्त की गई
नई दिल्ली, 22 अगस्त (ऐजेंसी /सक्षम भारत)। प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिले का वादा करके कथित रूप से लोगों को ठगने वाले एक व्यक्ति की 19 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर उसके खिलाफ धनशोधन विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि रोहित चैहान से, मैनेजमेंट कोटे के तहत देहरादून के एचआईएचटी मेडिकल कॉलेज में परास्नातक में दाखिला दिलाने के लिये लोगों से 1.29 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ की जा रही है। धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें 4.83 लाख रुपये का 0.138 हेक्टेयर का एक प्लॉट और नई दिल्ली में 14.69 लाख रुपये का एक फ्लैट शामिल है।