स्टोइनिस हुए चोटिल, डीसी को करारा झटका

दुबई, 23 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आईपीएल 2021 के यूएई चरण की जबरदस्त शुरुआत की और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हरा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई, लेकिन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के चलते डीसी करारा झटका लगा है।
कोच रिकी पोंटिंग को स्टोइनिस के चोट की रिपोर्ट का बेसबरी से इंतजार होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टोइनिस को एसआरएच के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
स्टोइनिस को अपने दूसरे ओवर को करते समय मांसपेशियों में खिचांव आया जिसके चलते उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। उन्होंने सिर्फ सात गेंदे ही की थी।
स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण अब ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी चिंता में डाल दिया है क्योंकि अब यहां से टी20 विश्व कप में सिर्फ एक महिना ही रह गया है। स्टोइनिस टी 20 विश्व कम में आस्ट्रेलिया को ट्रॉफी जीतवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी यही चाहेगी की जल्द से जल्द स्टोइनिस ठीक हो कर अगले मैच में वापसी करें ताकि टीम अपनी जीत की अभीयान को जारी रख सके।