उम्मीद है कि यह कुछ खास की शुरूआत है, लानिंग ने भारत के खिलाफ दिन रात के टेस्ट पर कहा

गोल्ड कोस्ट, 29 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 15 साल बाद हो रहे टेस्ट मैच से पूर्व आस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लानिंग ने उम्मीद जताई है कि दिन रात का यह मैच ‘ कुछ खास’ की शुरूआत होगा। दोनों टीमों ने आखिरी टेस्ट 2006 में एडीलेड में खेला था जिसमें आस्ट्रेलिया विजयी रहा था। लानिंग ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह रोमांचक है। भारतीय क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और उनके खिलाफ टेस्ट खेलना रोमांचक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि यह कई आने वाली चीजों की शुरूआत है। उम्मीद है कि यह एक अपवाद नहीं होगा और हम भारत के खिलाफ खेलते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह कुछ खास की शुरूआत है।’’ उपकप्तान रशेल हैंस चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पायेंगी। लानिंग ने कहा, ‘‘यह बड़ा नुकसान है। मैदान से भीतर भी और बाहर भी। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है और टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा भी। उसका नहीं खेलना उसके और हमारे लिये निराशाजनक है। लेकिन हमारे पास कुछ विकल्प है और टीम संयोजन पिच को देखकर तय किया जायेगा।