नीरज बवानिया गैंग के दो शॉर्प शूटर समेत चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अगस्त (सक्षम भारत)। बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाना पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के दो शॉर्प शूटर समेत चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने से पहले बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में थे. बदमाशों की पहचान विकास उर्फ फौजी, दीपक उर्फ काटिया, विनय उर्फ राजीव और विक्की उर्फ सुनील के रूप में हुई है. आरोपितों के कब्जे से दो पिस्टल और सात कारतूस बरामद हुए.
डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार बवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नीरज बवानिया का गैंग इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है. इस पर बवाना एसएचओ की देखरेख में शनिवार को दो टीम गठित की गईं. टीम ने पहले विकास उर्फ फौजी, दीपक उर्फ काटिया को एक पिस्टल और चार कारतूस के साथ दबोचा. दूसरी टीम ने विनय उर्फ राजीव और विक्की उर्फ सुनील को एक पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. शर्मा ने बताया कि विकास और दीपक बवाना थाने के घोषित बदमाश हैं. वह अपने विरोधी गैंग के किसी बदमाश को मारने की फिराक में थे.