मोदी की तारीफ करने वालों का समर्थन नहीं: चेन्निथला

कोच्चि, 26 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों का समर्थन नहीं किया जायेगा जो प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री चेन्निथला ने तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद श्री थरूर की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की तारीफ करने वाले शख्स का पार्टी समर्थन नहीं करेगी और श्री मोदी ने पहले जो जन विरोधी कार्य किये हैं,उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, एक अच्छे काम को लेकर हजारों कथित गलत काम करने वाले प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं की जा सकती। यहां की जनता श्री मोदी के शासन और कार्य का समर्थन नहीं करती है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और श्री थरूर ने पार्टी नेता जयराम रमेश का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री की आलोचना करना गलत है और अच्छे कामों के लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।
इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद के मुरलीधरन ने कहा, जो कांग्रेस नेता श्री मोदी की प्रशंसा करना चाहते हैं,वे पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस तरह के कांग्रेस नेताओं को पार्टी में रहकर ऐसे काम बंद करना चाहिए जो पार्टी को स्वीकार्य नहीं है। श्री मुरलीधरन की यह प्रतिक्रिया श्री थरूर और श्री चेन्निथला के बीच श्री मोदी की तारीफ करने को लेकर बढ़े विवाद के बीच आयी है।
श्री थरूर ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मसले पर मतभिन्नता रखने वाले कांग्रेस नेताओं से उन्हें सबक नहीं चाहिए। इस बीच, केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापली रामचंद्रन ने कहा कि श्री थरूर द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह श्री थरूर से बात करेंगे।