Business
ओला ने 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों से 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है।
कंपनी ने यह राशि टर्म लोन बी (टीएलबी) के जरिए जुटाई है।
संस्थागत निवेशक दरअसल उच्च प्रतिफल चाहते हैं और सामान्य बैंकों की तुलना में लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं।
ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित ऋण जारी करने के लिए निवेशकों से ब्याज समेत लगभग 1.5 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ एक चैंका देने वाली प्रतिक्रिया मिली।’’
ओला ऋण के माध्यम से जुटाई गई इस रकम का इस्तेमाल कैब सेवा, वाहन वाणिज्य, ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलीवरी और वित्तीय सेवाओं समेत अपने अलग-अलग व्यवसायों में गतिशीलता के लिए करेगी।