Entertainment
‘द घोस्ट’ में नागार्जुन के साथ काम करेंगी सोनल चैहान

मुंबई, 19 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चैहान फिल्म ‘द घोस्ट’ में नागार्जुन के साथ काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस फिल्म ‘द घोस्ट’ में काम करने वाली थी लेकिन बात नहीं बन सकी। पहले फिल्म में जैकलीन, नागार्जुन के साथ लीड रोल में नजर आने वाली थीं। बताया जा रहा है कि जैकलीन की जगह अब यह ऑफर सोनल चैहान को दिया गया है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट सोनल एकदम सही रहेंगी। सोनल और नागार्जुन की जोड़ी फ्रेश है। मेकर्स का मानना है कि नागार्जुन और सोनल की केमिस्ट्री खूब जमेगी।