Cricket

मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटसर्स काो हराया

कराची, 01 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। डैथ ओवराों में डेविड विली की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स काो छह रन से हरा दिया।

इफ्तिखार अहमद तेज गेंदबाज इमरान खान के डाले 17वें ओवर में तीन छक्के और एक चाौका लगाकर क्वेटा काो जिताने के करीब पहुंच गए थे। विली ने हालांकि उन्हें 18वें अआओवर में विकेट के पीछे लपकवाया। आखरी ओवर में क्वेटा काो आठ रन की जरूरत थी तब इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने एक ही रन दिया और दाो विकेट चटकाये। क्वेटा की टीम 19 . 5 ओवर में 168 रन पर आउट हाो गई।

मुल्तान ने चार विकेट पर 174 रन बनाये थे।

छह टीमाों की तालिका में मुल्तान अब पहले स्थान पर है जिसने तीनाों मैच जीते हैं।

विली ने 22 रन देकर तीन जबकि स्पिनर इमरान ताहिर और खुशदिल शाह ने क्रमशः 24 और 16 रन देकर तीन तीन विकेट लिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker