
गोड्डा ;झारखंडद्धए 01 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित बंधन बैंक से सोमवार को दिनदहाड़े चार अपराधियों ने बंदूक की जोर पर लगभग 16 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटेरों में से एक ने हेलमेट जबकि अन्य तीन ने मास्क पहन रखे थेए सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक राजू घोष ने बताया कि लूटेरों ने बंदूक की जोर पर शाखा से करीब 16 लाख रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया कि अपराधी सीसीटीवी का डीडीआर भी अपने साथ ले गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शशिशेखर तिवारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करने का आदेश दिया। तिवारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। वहींए एसपी वाई एस रमेश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को लूटेरों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया।