Crime

पदक जीतकर देश लौटते ही खिलाडियों को चैक देगी केंद्र सरकार: किरण रिजिजू

सोनीपत, 04 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है किअंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में जो खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे उन्हें देश में लौटते ही तत्काल ईनान राशि का नकद चैक दे दिया जाएगा। इससे खिलाडियों को मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। श्री रिजिजू बुधवार को उत्तर क्षेत्रिय खेल प्राधिकरण (साईं) के बहालगढ़ केंद्र का दौरा करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार खेल व खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि देश में एक नया खेल कल्चर विकसित हो। हमारी सुविधाएं विश्वस्तरीय हों और भविष्य में खिलाडियों को कैरियर की सभावनाएं दिखें। उन्होंने कहा कि हम कौशिश कर रहे हैं कि सभी खिलाडियों को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरी दिलवाई जाए। नौकरी में रहते हुए ही सभी खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें और देश के लिए पदक लेकर आएं। वहीं रिटायरमेंट के बाद वह कोचिंग के क्षेत्र में खेलों के लिए अपना अमूल्य योगदान दें।
एक सवाल के जवाब में श्री रिजिजू ने कहा कि केंद्र सरकार नवगठित लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश और जक्वमू व कश्मीर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है। लद्दाख चूंकि 12 हजार फिट से अधिक ऊंचाई पर है इसलिए वहां पर सिंथेटिक ट्रैक विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्रालय आईस हाकी को भी मान्यता देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि लद्दाख में तीरंदाजी अकादमी खोलने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाडियों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही अपडेटेड खेल निति लाई जाएगी। इससे बिल के माध्यम से लाने का कार्य किया जाएगा। इस पालिसी में देश में खेल व खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश में जिला स्तर पर खेल की बेहतर सुविधाएं मिलें। इसके लिए जल्द ही देश के सभी राज्यों के खेल मंत्रियों की एक कांफ्रेस भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने खिलाडियों के मांग पर सोनीपत साईं सेंटर में और अधिक बेहतर खेल सुविधाएं भी विकसित करने की बात कही।
इस दौरान श्री रिजिजू ने तीरंदाजी अकादमी का निरीक्षण किया और वहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों से बातचीत की। उन्होंने तीरंदाजी में हाथ भी अजमाए। इसके बाद उन्होंने साईं सेंटर की मैस, हॉस्टल, स्विमिंग पुल, जिम सहित अन्य सभी सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने पैराओलंपियन अमित सरोहा से सहित कई खिलाडियों से मुलाकात भी की और समस्याएं जानी। श्री रिजिजू ने साईं परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी लगाया। इस दौरान उनके साथ साईं की निदेशक ललिता शर्मा, कोचिंग स्कीम इंचार्ज वजीर फौगाट, ट्रेनिंग इंचार्ज आज्ञापाल, नेहरू युवा केंद्र के हरियाणा राज्य निदेशक एसएन शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नवीन गुलिया, जिला खेल विभाग से प्रदीप कुमार पालिवाल, बीडीपीओ मनीष मलिक सहित साईं के कई वरिष्ठ अधिकारी व कोच मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker