यूक्रेन की स्वितोलिना ने रूस की पोटापोवा को हराया

मैक्सिको सिटीए 02 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मैच का बहिष्कार करने के बजाय कोर्ट पर उतरकर मॉन्टेरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6.2ए 6.1 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने इससे पहले कहा था कि जब तक पुरुष और महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने देश का नामए ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से नहीं रोकतेए वह इन देशेां के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेलेगी। टेनिस की संचालन संस्थाओं ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वे अपने राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। स्वितलोना ने कहाए ष्ष्आज मेरे लिये विशेष मैच था। मैं बहुत दुखी थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं। मेरा पूरा ध्यान खेल पर था। मैं अपने देश के लिये एक मिशन पर थी।ष्ष्