Business
अलीबाबा 25 अरब डॉलर से शेयर पुनर्खरीद करेगी

बीजिंग, 22 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। दुनिया की सबसे बड़ी ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा समूह ने अपने शेयर की कीमत में आई गिरावट को थामने के लिए मंगलवार को शेयर पुनर्खरीद राशि 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर कर दी।
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने नियामक कार्रवाई के जरिए प्रौद्योगिकी उद्योग पर अपना नियंत्रण कड़ा कर दिया है जिसके बाद से अलीबाबा के शेयर की कीमत आधी से भी अधिक घट गई।
कंपनी ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद राशि में इजाफा करना कंपनी की निरंतर वृद्धि में विश्वास का संकेत है। उसने कहा कि पहले घोषित शेयर पुनर्खरीद में से अब तक 9.2 अरब डॉलर का भुगतान किया जा चुका है।
अलीबाबा के अमेरिका में कारोबार करने वाले शेयर में 56 फीसदी की गिरावट आई है।