Business
निसान की एसयूवी मैग्नाइट की 50,000वीं इकाई चेन्नई संयंत्र में तैयार हुई

नई दिल्ली, 22 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। वाहन विनिर्माता कंपनी निसान इंडिया ने मंगलवार को कहा कि रेनो-निसान साझेदारी वाले चेन्नई स्थित संयंत्र से उसकी एसयूवी मैग्नाइट की 50,000वीं इकाई तैयार होकर आ गई है।
निसान इंडिया ने एक बयान में कहा कि मैग्नाइट के लिए घरेलू और विदेशी बाजार में उसे ग्राहकों की ओर से एक लाख से अधिक बुकिंग मिली है।
निसान मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट सिनान ओजकोक ने कहा, ‘‘मैग्नाइट दिसंबर 2020 में बाजार में आई थी और तब से इसकी 50,000 इकाइयां तैयार की जा चुकी हैं।’’
निसान ने पिछले साल मैग्नाइट का दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में निर्यात शुरू किया था।