
नई दिल्ली, 24 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के खिलाफ विपक्षी दलों के भारी विरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि विजयन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। पीएमओ ने बैठक की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। खबरों के मुताबिक, विजयन को केरल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी थी, जिसमें सिल्वरलाइन परियोजना भी शामिल है। सिल्वरलाइन परियोजना को के-रेल परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। यह केरल सरकार और रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है। केरल को परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।