Entertainment

ऑस्कर 2022: ‘इन मेमोरियम’ खंड में लता मंगेशकर, दिलीप कुमार शामिल नहीं

लॉस एंजिल्स, 28 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार 94वें अकादमी पुरस्कार के ‘इन मेमोरियम’ खंड से गायब दिखे। खासकर ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार (बाफ्टा) द्वारा इस महीने की शुरुआत में दिवंगत लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद करने तथा सम्मानित किए जाने के बाद 2022 के ऑस्कर समारोह से भारतीय सिनेमा के इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली रही।

वर्ष 2021 में ऑस्कर ने अपने श्रद्धांजलि अनुभाग में अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और ऑस्कर विजेता पोशाक डिजाइनर भानु अथैया को जगह दी थी। सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, कारमाइन सेलिनास, ओलिविया डुकाकिस, विलियम हर्ट, नेड बीट्टी, पीटर बोगडानोविच, क्लेरेंस विलियम्स तृतीय, माइकल के विलियम्स, जीन-पॉल बेलमंडो, सैली केलरमैन, यवेटे मिमेक्स, सन्नी चिबा, सागिनॉ ग्रांट, डोरोथी जैसे अभिनेता उन नामों में शामिल थे, जिन्हें यहां डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में ‘इन मेमोरियम’ खंड में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के प्रसिद्ध संगीतकार-गीतकार स्टीवन सोंडहाइम, छायाकार हेला हचिन्स, निर्माता जेरोम हेलमैन, डेविड एच डेपाटी, मार्था डी लॉरेंटिस, ब्रायन गोल्डनर, इरविन डब्ल्यू यंग, एलन लार्ड जूनियर, ‘सुपरमैन’ के निर्देशक रिचर्ड डोनर, ‘घोस्टबस्टर्स’ फिल्म के निर्माता इवान रीटमैन, पोशाक डिजाइनर ईएमआई वाडा, निर्देशक जीन-मार्क वैली, लीना वर्टमुल्लर, डगलस ट्रंबुल, फेलिप कजाल, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर रॉबर्ट ब्लालैक, बिल टेलर समेत सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों को भी याद किया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker