Entertainment

इस ईद सलमान खान नहीं रिलीज करेंगे अपनी फिल्म

मुंबई, 29 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर साल ईद पर अपनी कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज करते हैं और अपने फैंस को ईदी देते हैं। लेकिन इस साल उनका प्लैन कुछ और है। भाईजान ने बताया है कि वह इस साल दिवाली या क्रिसमस पर धमाल करने का प्लान बना रहे हैं और इस बीच ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। इस बात का ऐलान सलमान ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवार्ड्स (आइफा) के प्रचार इवेंट के दौरान किया। उन्होंने बताया कि इस साल ईद पर वह ब्रेक ले रहे हैं।

सलमान खान अबू धाबी के यस आईलैंड में 20 और 21 मई को होने वाले आइफा को हास्ट करने वाले हैं। आइफा के मीडिया इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा, ‘इस बार मैं ईद के दौरान एक ब्रेक ले रहा हूं। मेरी जगह इस बार अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रनवे 34′ लेकर आएंगे। मैं चाहता हूं कि आप सभी ईद पर उनकी फिल्म के लिए उतना ही प्यार दिखाएं, जितना आप मुझ पर बरसाते हैं।’

इसके अलावा एक्टर ने ओटीटी और साउथ इंडियन फिल्मों की सफलता पर भी बात की। ओटीटी पर आने के सवाल पर सलमान ने कहा कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जरूर आएंगे, लेकिन प्रोड्यूसर के रूप में। सलमान ने साउथ के फिल्म की पैन इंडिया सक्सेस का कारण हीरोइज्म को बताया। उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में हीरोइज्म वाली फिल्में खत्म हो रही हैं। आज, बॉलीवुड उन फिल्मों से दूर हो गया है जो हीरोइज्मह पर आधारित थीं। दुख की बात है कि बॉलीवुड में इन दिनों हीरोइज्म प्रचलन में नहीं है। यह दुख की बात है, क्योंकि बॉलीवुड की पहचान हमेशा से हीरोइज्मर रहा है, फिल्म के नायक के साथ एक इमोशनल जुड़ाव होता है।’

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा ऐसी ही फिल्मों में काम किया है क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिस पर मैं विश्वास करता हूं। एक और बात, दक्षिण भारतीय लेखक बहुत मेहनती हैं, वे दर्शकों की नब्ज जानते हैं। फिल्में पैन इंडिया लेवल की हो गई हैं, इसलिए मैं देखना चाहूंगा कि साउथ के डायरेक्टर्स बॉलीवुड से स्क्रिप्ट ले और अपने हिसाब से इसे बनाए, और ऐसा ही बॉलीवुड में भी हो। यह तभी होगा जब हमारे पास काफी सारा अच्छा कंटेंट हागा।” सलमान खास की फिल्मों की बात करें तो उनके पास दो बड़े प्रोजेक्ट ‘टाइगर 3’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ है और इनमें से किसी एक फिल्म के इस साल दिवाली या क्रिसमस पर रिलीज होनी की संभावनाएं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker