GlobelNational

BASTA द्वारा भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर विद्यार्थियो को पाठ्य सामग्री वितरण

नई दिल्ली (इन्दजीत सिंह)भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन संगठन – Bhimrao Ambedkar Social Transformation Association (BASTA)के तत्वावधान मे देश के संविधान रचियता,भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर शिक्षा के महत्व का प्रचार-प्रसार करने के विद्यार्थी के लिए पाठ्य सामग्री वितरण समारोह का आयोजन हौज काजी, चावड़ी बाजार के भगवती देवी शिशु भारती विद्यालय मे किया गया,इस अवसर पर- BASTA के संयोजक श्री राजेंद्र खर्रा, सचिव श्री हितेंद्र कुमार इंदौरा अजमेरी गेट भाजपा के मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री संजय सैनी के भाजपा नेता श्रीमती दीप्ति विद्यार्थी इंदौरा की उपस्थित उल्लेखनीय थी
इस अवसर पर राजेन्द्र खर्रा ने BASTAका महत्व समझते हुए कहा कि बस्ता ज्ञान को संजोने का माध्यम सदियो से बना हुआ है,बाबा साहब ने भी हमे शिक्षा का महत्व समझाने का प्रयास किया,शिक्षा की शुरुआत ही बस्ता से होती है यह बस्ता दूनिया का सभी ज्ञान अपने अंदर समेटे हुए है जो एक पीढी से दूसरी पीढी को दिया जा रहा है,यह BASTA संस्था भी इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है,भाजपा नेत्री श्रीमती दीप्ति विद्यार्थी इंदौरा ने बाबा साहब को श्रदाजंलि देने हुए बच्चो का मार्गदर्शन किया कि बाबा साहब के संविधान ने हम सभी को सम्मानता,शिक्षा ओर संवैधानिक अधिकार देते हुए बिना किसी भेदभाव के जीवन गुजारने के अधिकार दिलवाने मे अहम भूमिका निभाई, विशेषकर देश की महिलाओ को राष्ट्र की मुख्यधारा मे कदम से कदम चलने के अधिकार दिलवाए
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छा‌त्राओ को पाठ्य सामग्री विवरण कर उन्हे शिक्षा का संदेश देने का प्रयास किया भगवती देवी शिशू भारती विद्यालय की श्रीमती सिम्मी ओबेरॉय व श्रीमती प्रियंका सचदेवा BASTA संस्था के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker